AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 30 September 2015

सीईओ श्री तोमर ने मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो की समीक्षा

सीईओ श्री तोमर ने मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो की समीक्षा
दो सचिवो के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देष


खण्डवा 30 सितम्बर,2015 - जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित तोमर ने बुधवार को महात्मा गांधी नरेगा व स्वच्छ भारत मिशन योजना की प्रगति की उपयंत्रीवार समीक्षा की। उन्होंने बैठक में प्रत्येक उपयंत्री को मनरेगा एवं एसबीएम योजना के कन्वर्जेंस से शौचालय निर्माण कर उसकी किसी एक ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाये जाने के निर्देष दिये। जिन उपयंत्रियो द्वार ग्राम पंचायतो को ओडीएफ बनाने में षिथिलता बरतना पाया गया उन पर सीईओ जिला पंचायत द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देष दिये गये। बैठक के दौरान पंधाना जनपद की ग्राम पंचायत बलखड़घाटी एवं खालवा जनपद की ग्राम पंचायत आषापुर की प्रगति अत्यंत कम पाई गई साथ ही जनपद सीईओ व सहा.यंत्री द्वारा इन पंचायतो के सचिवों द्वारा कार्य में लापरवाही करने एवं मस्टर जारी न करने की षिकायत भी की गई। जिसके चलते ग्राम पंचायत आषापुर के सचिव संतोष मोखले को निलंबित करने के आदेश जारी किये गये एवं बलखड़घाटी के सचिव अनिल बंसल के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देष सीईओ जिला पंचायत श्री तोमर द्वारा पंचायत सेल प्रभारी को दिये गये।
बैठक में उपायुक्त विकास एवं जिले के नोडल अधिकारी श्री पंकज जैन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, पंचपरमेश्वर योजना, मनरेगा योजना एवं 2 अक्टूबर को आयोजित होनी वाली ग्रंाम सभाओं के विषय में समीक्षा की गयी एवं विभिन्न निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अमित तोमर द्वारा निर्देष दिये गये की बलड़ी जनपद को अक्टुबर माह में ओडीएफ ब्लाक बनाया जाना है। अतः बलड़ी की प्रत्येक ग्राम पंचायत में शत्प्रतिषत शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाकर उनका उपयोग सुनिष्चित करवाया जाए। शौचालय निर्माण के उपरांत जनपद व जिला पंचायत स्तरीय जॉच दल द्वारा ग्राम पंचायतो में प्रातः काल भ्रमण कर जॉच की जायेगी। यदि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करते हुये नही पाया गया तो उस ग्राम पंचायत को ओडीएफ ग्राम पंचायत घोषित किया जावेगा। ग्राम पचांयतो में ठोस व तरल अपषिष्ट के उचित निपटान हेतु करने के निर्देष भी सीईओ जिला पंचायत द्वारा दिये गये। मनरेगा अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतो में विगत माह से मस्टर जारी नही हुये है, वहा के उपयंत्रियो को तत्काल मस्टर जारी करने के निर्देष दिये गये व कहा गया की मस्टर जारी न होने कि स्थिति में उनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु मनरेगा परिषद को लिखा जायेगा। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.आर.कानूडे द्वारा इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन की विस्तार से समीक्षा की गयी। बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री बैरागी, परियोजना अधिकारी श्री प्रमोद त्रिपाठी, श्रीमति शीतल सिंह, श्री राजेन्द्र डोडवे एवं सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री व उपयंत्री उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment