AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 September 2015

एमपी ऑनलाईन कियोस्क संचालकों का कराना होगा नया पंजीयन

एमपी ऑनलाईन कियोस्क संचालकों का कराना होगा नया पंजीयन
15 अक्टूबर तक करना होगा आवेदन

खण्डवा 22 सितम्बर,2015 - मध्य प्रदेष शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी आदेष के अनुसार प्रदेष के सभी शहरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित एमपी ऑनलाईन कियोस्क के संचालकों को नये सिरे से जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी तथा एमपी ऑनलाईन के साथ त्रिपक्षीय अनुबंध करना होगा। अब सभी कियोस्क एमपी ऑनलाईन कियोस्क कहलायेंगे। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित है। अनुबंध की सभी प्रक्रियाएं 31 अक्टूबर के पूर्व पूर्ण की जाना है। जिला ई-गवर्नेंस मेंनेजर श्री अंकित सिंह पंवार ने जिले के सभी कियोस्क संचालकों से अपील की है कि वे अपने कियोस्क संचालन हेतु नये सिरे से त्रिपक्षीय अनुबंध हेतु अपने आवेदन 15 अक्टूबर से पूर्व जमा करा दें। उन्होंने बताया कि राज्य शासन का यह प्रयास है कि प्रदेष के प्रत्येक 5 किलोमीटर के दायरे में एक कियोस्क नागरिकों को उपलब्ध रहें। उन्होंने बताया कि नई नीति के अनुसार एमपी ऑनलाईन कियोस्क को आधार केन्द्र के रूप में भी मान्यता दी जाएगी। अब नागरिकगण अपने आधार कार्ड का पंजीयन संषोधन आदि कार्य इन केन्द्रों पर करा सकेंगे। इसके लिए इन कियोस्क संचालकों को 2 हजार रूपये की एक बायोमेट्रिक डिवाईज स्थापित करना होगी।

No comments:

Post a Comment