AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 17 September 2015

खण्डवा सहित प्रदेश के 21 जिलों में अब तक हो चुकी है सामान्य वर्षा

खण्डवा सहित प्रदेश के 21 जिलों में अब तक हो चुकी है सामान्य वर्षा
खण्डवा के इंदिरा सागर का जल-स्तर हुआ 260.47 मीटर

खण्डवा 17 सितम्बर, 2015 -प्रदेश में एक जून से अभी तक 7 जिलों में सामान्य से अधिक, 21 जिलों में सामान्य और 23 जिलों में कम वर्षा अंकित की गई है। सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिलों में इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, देवास, शाजापुर, राजगढ़ और धार हैं। 
सामान्य वर्षा वाले जिलों में खण्डवा, छिन्दवाड़ा, डिण्डोरी, खरगोन, बुरहानपुर, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, अशोकनगर, भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, आगर-मालवा, गुना, झाबुआ, अलीराजपुर और बड़वानी है। 
कम वर्षा वाले जिलों में जबलपुर, कटनी, बालाघाट, सिवनी, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मुरैना, श्योपुर, भिण्ड, दतिया, ग्वालियर, मण्डला, नरसिंहपुर, उमरिया और सतना शामिल हैं। मौसम विभाग ने जिला बालाघाट, मण्डला, छिन्दवाड़ा और सिवनी में अगले 48 घण्टों में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। बालाघाट और सिवनी जिले को अलर्ट जारी किया गया है। 
नदियों का जल-स्तर - नर्मदा नदी का आज जल-स्तर नरसिंहपुर स्थित बरमान घाट पर 308.200 मीटर, होशंगाबाद के सेठानी घाट पर 284.750 और खरगोन के मोरटका पर 156.400 मीटर अंकित किया गया। टमस नदी का रीवा के पटेहरा पर 121.05 मीटर, केन नदी का पन्ना के पंडवन पर 83.14 मीटर, टोन्स नदी का सतना के मैहर पर 317.60 मीटर, पार्वती नदी का गुना के मकसूदनगढ़ पर 402.90 मीटर और बेतवा नदी का रायसेन के नीमखेड़ा पर 415.05 मीटर रहा। चंबल नदी का उज्जैन के नागदा पर 450.40 मीटर और रतलाम के बस्खेड़ा पर 409.24 मीटर आँका गया। नदियों का जल-स्तर अभी खतरे के बाहर है। 
प्रमुख जलाशयों का जल-स्तर . प्रदेश के प्रमुख जलाशयों में जबलपुर के बरगी का जल-स्तर 421.30 मीटर, होशंगाबाद के तवा का 355.092, रायसेन के बारना का 347.40, खण्डवा के इंदिरा सागर का 260.47, खरगोन के ओंकारेश्वर का 190.46, शहडोल के बाण सागर का 338.03, सिवनी के संजय सरोवर का 518.15, बालाघाट के राजीव सागर का 339.40, मंदसौर के गाँधी सागर का 399.303, शिवपुरी के मनीखेड़ा का 345.70, गुना के गोपीकृष्ण का 434, झाबुआ के माही का 451, विदिशा के हलाली सम्राट अशोक सागर का 459.61, सीहोर के कोलार का 456.01 और भोपाल के केरवा का जल-स्तर 508.99 मीटर अंकित हुआ है। 

No comments:

Post a Comment