AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 September 2015

संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. पंडित ने की ‘‘मिशन इंद्रधनुष‘‘ की समीक्षा

संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. पंडित ने की ‘‘मिशन इंद्रधनुष‘‘ की समीक्षा


खण्डवा 26 सितम्बर,2015 -  संभागीय संयुक्त संचालक डॉ.शरद पंडित ने आज ‘‘मिशन इंद्रधनुष‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली । छैगांवमाखन में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी बीएमओ को निर्देश दिये कि मिशन इंद्रधनुष में जन्म से लेकर 2 वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण करायें। जिन गर्भवती महिलाआंें का टीकाकरण नहीं हुआ हो व ऐसे बच्चे जो एक टीका लगने के पश्चात टीकाकरण किसी कारण से छूट गया हो ऐसे बच्चों व गर्भवती महिलाओ की सूची बनाकर उन्हें मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत 7 अक्टूबर से 7 दिवस तक नियमित टीकाकरण किया जावेगा इस दौरान भोपाल दिल्ली के अधिकारी भी निरीक्षण करेगें।  संयुक्त संचालक डॉ. पंडित ने निर्देष दिये कि अपने ग्राम मंे महिलाओ की बैठक लेकर, ग्राम ग्राम तदर्थ समिति की बैठक लेकर व घर-घर जाकर उन्हें आशा आंगनवाडी कार्यकर्ता,स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा समझाईश दी जावे। संयुक्त संचालक डॉ. पंडित ने डेंगू, मलेरिया, स्वाईन फ्लू का विशेष ध्यान दिये जाने बाबद निर्देश दिये किं मैदानी स्तर पर नियमित रूप से स्प्रे कर लार्वा नष्ट करंे एवं स्वाईन फ्लू के संबंध में लोगांे को समझाईश दी जावे। 
संयुक्त संचालक डॉ. पंडित ने बैठक में कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का समय पर हितग्राहियांे को लाभ दिया जावे। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा प्रसूति सहायता योजना आदि ये सभी की निःशुल्क जांच ,निशुल्क दवाई व भोजन समय पर मिले यह भी निश्चित करें। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जे.एस.अवास्या ने बताया किं मिशन इंद्रधनुष में कोई बच्चा छूटे नही इसके लिये आशा व एएनएम को निर्देषित किया गया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.खेडेकर ने अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मिशन इन्द्र धनुष जिले में चार चरणेां में आयाजित किया जा रहा है जिसमें प्रथम चरण 7 अक्टूबर, द्वितीय चरण 7 नवम्बर तथा तृतीय चरण 7 दिसम्बर तथा चतुर्थ चरण 7 जनवरी 2016 से संचालित होगा। इस अभियान के तहत  प्रत्येक चरण में 7 दिनों तक नियमित रूप से बच्चों का टीकाकरण करना है । बैठक में सिविल सर्जन डॉ.ओ.पी.जुगतावत, डॉ.शरद हरणे व समस्त बीएमओ एवं कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment