AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 September 2015

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत राज मिस्त्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत राज मिस्त्रियों को दिया गया प्रशिक्षण

खण्डवा 3 सितम्बर, 2015 - स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गुरूवार को गौरीकुंज सभाग्रह में राज मिस्त्रीयों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण राज्य शासन जल एवं स्वच्छता मिशन के सहायक यंत्री श्री अरूण बाथम, सहायक यंत्री मरनेगा श्री जगतपाल सिह विष्ठ एवं सहायक यंत्री श्री विमल शुक्ला द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में जिले की प्रस्तावित 105 स्मार्ट विलेज के उपयंत्रियों एवं खण्डवा जनपद के राज मिस्त्रीयों को शौचालय निर्माण से संबंधित तकनीकी बारिकियो की जानकारी देते हुये बताया गया कि शौचालय के गढढो की गहराई व माप क्या रहे, लीचपिट किस प्रकार निर्मित किये जावे, शौचालय की हाईट कितनी रखी जावे, वेंटिलेशन, वासवेसिन, ओवरहेड टेंक, पानी की टंकी किस प्रकार एवं कहां स्थापित किये जावे। कार्यशाला के दौरान जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती शितल सिंह द्वारा शौचालय की उपयोगिताा, ठोस व तरिल के उचित निपटान, गंदगी से पनपने वाली विमारियों एवं व्यक्तिगत स्वच्छता व सामुदायिक स्वच्छता के विषय में जानकारी प्रस्तुत की गयी। श्रीमती शीतल सिंह द्वारा बताया गया कि कार्यशाला में 4 सितम्बर को राज मिस्त्रीयों को ग्राम पंचायत लोहारी का भ्रमण करवाया जाकर वहां उनसे शौचालय निर्माण करवाकर देखा जावेगा की वह शासन के मापदंड अनुसार शौचालय निर्माण करने में दक्ष है अथवा नही साथ ही निर्माण स्थल पर भी उन्हे तकनीकी जानकारी दी जावेगी। कार्यक्रम में सभी जनपदों के सहायक उपयंत्री व चयनित ग्राम पंचायतों के उपयंत्री उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment