AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 September 2015

गोगा नवमी पर कानून व्यवस्था के लिये अधिकारी तैनात

गोगा नवमी पर कानून व्यवस्था के लिये अधिकारी तैनात

खण्डवा 4 सितम्बर, 2015 - गोगा नवमी पर 7 सितम्बर को रात्रि में आयोजित होने वाली छडी यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डा. एम. के. अग्रवाल ने कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जो अधिकारी तैनात किये गये हैं उनमें अपर कलेक्टर श्री एस एस बघेल को सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा एस डी एम श्री षाष्वत षर्मा व तहसीलदार श्री अभिषेक षर्मा इस दौरान खंडवा षहर में लगातार भ्रमण कर कानून व्यवस्था पर सतत नजर रखेंगे।  
      कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पहली छडी के निर्धारित मार्ग के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान , दूसरी छडी के निर्धारित मार्ग के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, तीसरी छडी के निर्धारित मार्ग के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर ,चौथी छडी के निर्धारित मार्ग के लिये नायब तहसीलदार श्रीमती माला अहिरवार , पांचवी छडी के निर्धारित मार्ग के लिये संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, छटवीं छडी के निर्धारित मार्ग के लिये संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माला श्रीवास्तव तथा सातवीं छडी के निर्धारित मार्ग के लिये, नायब तहसीलदार सुश्री वंदना चौहान को तैनात किया गया है।

No comments:

Post a Comment