AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 September 2015

जन्माष्टमी पर कानून व्यवस्था के लिये अधिकारी तैनात

जन्माष्टमी पर कानून व्यवस्था के लिये अधिकारी तैनात

खण्डवा 4 सितम्बर, 2015 - जन्माष्टमी पर 5 सितम्बर को रात्रि में आयोजित होने वाले जुलूसों व मटकी फोड प्रतियोगिताओं  के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डा. एम. के. अग्रवाल ने कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जो अधिकारी तैनात किये गये हैं उनमें अपर कलेक्टर श्री एस एस बघेल को सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा एस डी एम श्री षाष्वत षर्मा व तहसीलदार श्री अभिषेक षर्मा इस दौरान खंडवा षहर में लगातार भ्रमण कर कानून व्यवस्था पर सतत नजर रखेंगे।  
     कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिय नवचंडी धाम पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माला श्रीवास्तव ,नया जाट मोहल्ला में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल, आषीर्वाद होटल के पास हनुमान मंदिर पर संयुक्त कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना बजरंग चौक पर डिप्टी कलेक्टर श्री एसपी मंडरा सिनेमा चौक पर पवन वास्केल एस एल आर षनि मंदिर पर संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल डामोर अषोक टाकीज पडावा पर डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान रामदेव बाबा मंदिर पर नायब तहसीलदार श्रीमती माला अहिरवार षिवाजी नगर में नायब तहसीलदार सुश्री वंदना चौहान को तैनात किया गया है। इन सभी के साथ 3 या 4 अन्य अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। 

No comments:

Post a Comment