AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 3 March 2015

महाविद्यालयों में केम्पस एम्बेसडर के लिये हेल्प-डेस्क स्थापित होंगे

महाविद्यालयों में केम्पस एम्बेसडर के लिये हेल्प-डेस्क स्थापित होंगे

खण्डवा (03मार्च,2015) - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने समस्त कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को महाविद्यालयों में केम्पस एम्बेसडर की हेल्प-डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। डेस्क स्थापित होने के बाद उसकी रिपोर्ट भी भेजने को कहा गया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रजातांत्रिक व्यवस्था से अवगत करवाने, भागीदारी और जागरूक मतदाता बनाने के लिये केम्पस एम्बेसडर नियुक्त किये गये हैं। इन महाविद्यालयों में उपयुक्त स्थान में हेल्प-डेस्क स्थापित कर इन्टरनेट से युक्त कम्प्यूटर की  सुविधा उपलब्ध करवाने को भी कहा गया है।
हेल्प-डेस्क पर केम्पस एम्बेसडर यह देख सकेंगे कि मतदाता सूची में छात्र-छात्राओं के नाम दर्ज है अथवा नहीं। साथ उनके आधार एवं मोबाइल नम्बर को ऐपिक से लिंक करवाकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर अपडेट भी कर सकेंगे। जिन छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं होंगे, उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं परिचित भी केम्पस एम्बेसडर से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
क्रमांक/15/2015/311/वर्मा

No comments:

Post a Comment