प्रधानमंत्री दौरे के दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य दायित्व सौंपे
खण्डवा (03मार्च,2015) - सिंगाजी थर्मल पावर प्लान्ट के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 05 मार्च को आ रहे है। इसके मद्देनजर कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यदायित्व सौंपे है। जिसमें -
ऽ सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर व सहायक कलेक्टर सुश्री रजनीसिंह को सार्वजनिक सभा, बैठक व्यवस्था नियंत्रण करने। साथ ही उनके सहायता हेतु समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी तथा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंचायत को तैनात किया गया।
ऽ आयुक्त नगर निगम एवं उनकी टीम व कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल तथा स्वच्छता व्यवस्था करवानें। परियोजना अधिकारी दिनेश जैन एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत को उनके सहायक के रूप में कार्य करेगें।
ऽ वन मण्डलाधिकारी सामान्य व कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री गौड़ को मंच, हेलीपेड तथा बेरिकेटिंग की व्यवस्था करेगें।
ऽ तहसीलदार पुनासा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रीकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडत्रक योजना एवं जलसंसाधन विभाग कार्यपालन यंत्री को ग्रामीण मार्ग सुदढ़ीकरण, पार्किंग स्थल का निर्धारण तथा इससे संबंधित समस्त व्यवस्थाएं करनें।
ऽ अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी को कार्यक्रम स्थल एवं ग्रामीण मार्ग पर विद्युत व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी है।
ऽ वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सिविल सर्जन सह अधीक्षक को (स्थल एवं ग्रामीण मार्ग पर ) चिकित्सा व्यवस्था करने।
ऽ और इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर एनएचडीसी श्री प्रदीप जैन व अपर संचालक पुनर्वास एनएचडीसी श्रीमती राखी सहाय को ग्रीन हाउस व सेफ हाउस व्यवस्थाऐं करनें की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिम्मेदारियॉं सौंपी है।
क्रमांक/11/2015/307/वर्मा
No comments:
Post a Comment