AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 7 March 2015

लाईफ लाईन एक्सप्रेस का उद्घाटन 9 मार्च को 5 तरह के रोगों का किया जाएगा उपचार

लाईफ लाईन एक्सप्रेस का उद्घाटन 9 मार्च को
5 तरह के रोगों का किया जाएगा उपचार 

खण्डवा (07मार्च,2015) - लाईफ लाईन एक्सप्रेस महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक प्रषासन एवं उद्योगीय संबंध श्रेयस आचार्या द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि महिन्द्र एवं महिन्द्रा लाइफ लाईन एक्सप्रेस का उद्घाटन खण्डवा रेल्वे स्टेषन प्लेटफॉर्म क्रमांक 6 पर 9 मार्च को प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें श्री आचार्या ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रायोजित इम्पेक्ट इंडिया फाउण्डेषन का दुनिया का पहला चलित अस्पताल है। जो कि 16 जुलाई 1991 को अस्तिस्व में आया। जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह लाईफ लाईन एक्सप्रेस उच्च तकनीक से विकलांगता के इलाज और उसकी रोकथाम की दिषा में विगत 24 वर्षो से सराहनीय कार्य करता आ रहा है। इसके साथ ही भारतीय रेल्वे द्वारा दी गई इस लाइफ लाईन एक्सप्रेस में 5 कोच है। पहले कोच में पावर कार के अलावा कर्मचारियों का डिब्बा पेंट्री क्षेत्र है। दूसरे कोच में कार्यालय और मेडिकल स्टोर के साथ ही दो आटोक्लेव यूनिट शामिल है। इसमें एक ड्राइंग रूम भी है। ट्रेन में तीन ऑपरेटिंग टेबल के साथ एक मुख्य ऑपरेषन थिएटर है और दो ऑपरेषन टेबल के साथ एक दूसरा छोटा ऑपरेषन थियेटर है। दूसरा थिएटर एक स्टैंड अलोन ऑपरेषन थियेटर की तरह है जो ट्रेन से अलग किया जा सकता है । जो आपदा प्रबंधन में इस्तेमाल किया जा सकता है। 
लाईफ लाईन एक्सप्रेस में 5 तरह के रोगों का उपचार किया जाता है - मोतियाबिंद , बहरेपन का इलाज, कटे होठ का ऑपरेषन, दाँतो का उपचार एवं मिर्गी का उपचार किया जाता है। इन मरीजो का उपचार 10 मार्च से 25 मार्च तक प्रारम्भिक परीक्षण रिचर्ड पामपुरी अस्पताल इन्दौर रोड खण्डवा में किया जाएगा। साथ ही ऑपरेषन खण्डवा रेल्वे स्टेषन पर प्लेट फार्म नम्बर 6 पर स्थिल लाईफ लाईन में सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा निःषुल्क किया जावेंगा।
क्रमांक/20/2015/316/वर्मा

No comments:

Post a Comment