5 मार्च को दोंगालिया में ही जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले का होगा आयोजन
15 विभागों द्वारा लगाई जाएगी प्रदर्षनी
खण्डवा (03मार्च,2015) - दोंगालिया में ही 5 मार्च को जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एक ही छत के नीचे विभिन्न हितग्राहियों को शासन की अलग - अलग जनहितकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। साथ ही योजनाओं की जानकारी प्रदाय करने के लिए 15 विभागो द्वारा प्रदर्षनी भी लगाई जाएगी। इस दौरान आवेदन एवं षिकायतों के पंजीयन के लिए पृथक से पंजीयन काउन्टर खोला जाएगा। जिसमें हितग्राही अपना पंजीयन करा सकेंगे। जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में लगाई जाने वाली प्रदर्षनी के लिए अलग - अलग टीम थिम निर्धारित की गई हैै। इसके आधार पर ही सभी विभाग अपनी प्रदर्षनी लगायेंगे। जिसमें -
ऽ स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य के क्षेत्र में शासन द्वारा किए जा रहे प्रभावी प्रयासों पर आधारित प्रदर्षनी लगायेगा।
ऽ वहीं आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदिम जाति कल्याण के लिए चलाई जा रही शासन की जनहितकारी योजनाओं को प्रदर्षित करती हुई प्रदर्षनी लगाई जाएगी।
ऽ सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सुरक्षित भारत पर आधारित प्रदर्षनी लगाई जाएगी।
ऽ इसी प्रकार वन विभाग द्वारा हरित भारत पर आधारित प्रदर्षनी लगाई जाएगी।
ऽ नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित प्रदर्षनी लगाई जाएगी।
ऽ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सांसद आर्दष ग्राम पर आधारित प्रदर्षनी लगाई जाएगी।
ऽ वहीं जिला अग्रणी बैंक द्वारा प्रधानमंत्री जन धन योजना पर आधारित प्रदर्षनी लगाई जाएगी।
ऽ इसी प्रकार उद्योग विभाग द्वारा मेक ईन इण्डिया पर आधारित प्रदर्षनी लगाई जाएगी।
ऽ महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी पढ़ाओ - बेटी बचाओ पर आधारित प्रदर्षनी लगाई जाएगी।
ऽ षिक्षा विभाग द्वारा इनोवेटिव इण्डिया पर आधारित प्रदर्षनी लगाई जाएगी।
ऽ ई - गवर्नेंस द्वारा डिजिटल इण्डिया पर आधारित प्रदर्षनी लगाई जाएगी।
ऽ वहीं तकनीकि षिक्षा विभाग द्वारा कुषल भारत पर आधारित प्रदर्षनी लगाई जाएगी।
ऽ कृषि विभाग और उद्यानिकी विभाग द्वारा भी अन्त्योदय मेले में बेहतर कृषि उत्पादन प्राप्त करने हेतु नवीन तकनीको के उपयोग पर आधारित प्रदर्षनी लगाई जाएगी।
क्रमांक/09/2015/305/वर्मा
No comments:
Post a Comment