जन अभियान परिषद के कोरोना वालेंटियर्स बांट रहे हैं फेस मास्क
खण्डवा 16 अप्रैल, 2021 - ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर अभियान‘‘ अंतर्गत आज तक उचण्उंलहवअण्पद पर अभी तक खण्डवा जिले में 1100 स्वयंसेवको द्वारा पंजीयन कराया गया है। जन अभियान परिषद के जिला समन्वय श्री जगदीश पटेल ने बताया कि यह स्वयं सेवक 4 श्रेणियों में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो स्वयं सेवक अपना पंजीयन करा रहे हैं, वे वैक्सीनेशन स्वयं सेवक, चिकित्सा स्वयं सेवक, मास्क जागरूकता स्वयं सेवक एवं मोहल्ला टोली स्वयं सेवक के रूप में पंजीयन किया जा रहा है। ‘‘मैं कोरोना स्वयंसेवक‘‘ अभियान के स्वयंसेवक ने नागरिकों को कोरोना से बचाव व टीकाकरण के लिए प्रेरित करने लगे है। विकासखंड खालवा के खारकला के प्रस्फुटन के रूपेश, ग्राम धावडी के राधाकृष्ण ने ग्रामीणों को मास्क का महत्व समझाया और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को वेक्सीन सेंटर तक ले जाने में सहयोग किया है। इसी प्रकार ग्राम पोखर कला में प्रस्फुटन समिति के द्वारा मास्क वितरण किया गया। खण्डवा बस स्टेंड पर यात्रियों को वालेंटियर द्वारा मास्क वितरित किये गए।
No comments:
Post a Comment