शनिवार को शहर खंडवा एवं ग्रामीण क्षेत्र में होगा वैक्सीनेषन
खण्डवा 16 अप्रैल, 2021 - इस समय 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि 17 अप्रेल शनिवार को जिला अस्पताल के बी ब्लॉक में 3 केन्द्रों पर और शहर के कुन्बी धर्मषाला, शनि मंदिर, आंगनवाड़ी केन्द्र दादाजी मंदिर के पास, महालक्ष्मी परिसर लाल चौकी, सेंट मेरी चर्च सेंट जोसफ स्कूल के पास, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में होगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ-साथ उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर भी वैक्सीनेषन होगा।
टीकाकरण अधिकारी डॉ. तंतवार ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम में न रहे और अपना टीकाकरण अवष्य करवाये, ये टीका एकदम सुरक्षित है। कोविड का टीका लगवाने के लिये नागरिक कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य् सेतु एप पर पंजीयन करा कर अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवा सकते है। टीकाकरण केन्द्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेषन करवाकर भी टीकाकरण कराया जा सकता है। इस हेतु नागरिक टीकाकरण केन्द्र अपना आधार कार्ड अथवा फोटो युक्त परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाये। टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना आवष्यक है।
No comments:
Post a Comment