कोविड वार्ड के पूछताछ केन्द्र पर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तैनात किए गए
खण्डवा 15 अप्रैल, 2021 - कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए जिला अस्पताल परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के संबंध में उनके परिजनों को जानकारी देने के उद्देश्य से पूछताछ केन्द्र स्थापित किया गया है। अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाडे़ ने बताया कि इस रिशेप्शन काउंटर पर 5 शिफ्टों में कम्प्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि ये डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पूछताछ केन्द्र में उपस्थित होकर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों के परिवार के सदस्यगणों एवं रिशेप्शन काउंटर के प्रभारी से समन्वय स्थापित कर मरीजों संबंधी जानकारी कम्प्यूटर में दर्ज करेंगे।
अधीक्षक भू अभिलेख के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री अजय किशोरे की ड्यूटी प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए लगाई गई है। जबकि ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री दिनेश कुमार भौरे की ड्यूटी दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक के लिए लगाई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री रवि कुमार यादव की ड्यूटी सायं 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक के लिए लगाई गई है। शासकीय आईटीआई खेडी के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री वीरेन्द्र धुर्वे की ड्यूटी रात्रि 12 बजे से प्रातः 5 बजे तक के लिए लगाई गई है। सर्व शिक्षा अभियान के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर श्री पंकज कंबडे की ड्यूटी प्रातः 5 से 9 बजे तक रहेगी।
No comments:
Post a Comment