वन मंत्री डॉ. शाह ने पंधाना का क्वारेंटिन सेंटर देखा
खण्डवा 19 अप्रैल, 2021 - प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सोमवार को पंधाना तहसील मुख्यालय का दौरा कर पंधाना के नवनिर्मित महाविद्यालय भवन में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने महिलाओं और पुरुष मरीजों के लिए अलग अलग वार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जन सहयोग से महिला व पुरूष वार्ड में अलग अलग एल.ई.डी. टी.वी., वाटर कूलर, वाटर फिल्टर मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान पंधाना विधायक श्री राम दांगौरे, पूर्व खण्डवा महापौर श्रीमती भावना शाह, एसडीएम पंधाना श्रीमती आरती सिंह सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। वन मंत्री डॉ. शाह ने इस क्वारेंटिन सेंटर में भर्ती मरीजों को भोजन व चाय नाश्ता समय पर उपलब्ध कराने के लिए पंधाना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने दोनों वार्डो में मरीजों की सुविधा के लिए 2-2 हेल्पर 3-3 शिफ्टों में लगाने के निर्देश भी दिए। जिला अस्पताल में भर्ती पंधाना क्षेत्र के कोविड मरीजों के संबंध में जानकारी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी से ली और निर्देश दिए कि जिन मरीजों में गंभीर लक्षण नहीं है उन्हें पंधाना के कोविड वार्ड में ही उपचारित किया जायें तथा गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जायें।
No comments:
Post a Comment