व्यापक प्रचार प्रसार से वैक्सिनेशन के लिये किया जा रहा है जागरूक
खण्डवा 19 अप्रैल, 2021 - कोरोना के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिये इन दिनों जिले भर में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। कोविड वैक्सिनेषन के लिये आमजन को प्रेरित करने के लिए जिले भर में विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है। जागरूकता अभियान में जन अभियान परिषद के स्वयं सेवक भी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में माईक द्वारा टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी प्रदान की जा रही, ताकि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण केन्द्रों पर पहुॅंचकर कोरोना का टीका लगवा सके। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आषा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, अन्य विभाग के कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से आमजन को टीकाकरण एवं कोरोना से बचाव के लिये जागरूक किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने जिले के नागरिको से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक अपना टीकाकरण अवष्य करायें। उन्होंने कहा कि यह टीका एकदम सुरक्षित है एवं टीकाकरण से कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सकता है। डॉ. चौहान ने सभी धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करें।
No comments:
Post a Comment