AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 18 April 2021

विधायक श्री दांगोरे देंगे पंधाना अस्पताल के लिए 50 लाख रु.का पैकेज

 विधायक श्री दांगोरे देंगे पंधाना अस्पताल के लिए 50 लाख रु.का पैकेज 


खण्डवा 18 अप्रैल, 2021 - पंधाना विधायक श्री राम दांगोरे ने पंधाना स्थित आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया यह समय हम सभी के लिए चुनौतीपूर्ण हैं इसमें सबसे ज्यादा अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं की और हिम्मत की जरूरत है। श्री दांगोरे ने इस दौरान बताया कि पंधाना के आइसोलेशन सेंटर में 50 बेड की व्यवस्था कर रहे हैं जो आवश्यकतानुसार 200 बेड तक की जा सकती है। इसके साथ ही 20 ऑक्सीजन कोंसेंट्रेटर और तीन एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा जो भी मांग की जाएगी तो उसे पूरी करने की कोशिश करेंगे। श्री दांगोरे ने इस दौरान पंधाना के शासकीय हॉस्पिटल को कोरोना संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए 50 लाख रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर स्टाफ के रूप में निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहे हैं डॉक्टर और नर्सो की भी मदद ली जाएगी। इस दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर गिर्राज सिंह तोमर तहसीलदार श्री विजय सेनानी, पंधाना थाना प्रभारी श्री राधेश्याम मालवीय भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment