सोमवार को शहर के 10 केन्द्रों पर और ग्रामीण क्षेत्रों में होगा वैक्सिनेषन
खण्डवा 18 अप्रैल, 2021 - कोरोना के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिये इन दिनों जिले भर में 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 19 अप्रैल सोमवार को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण होगा। जिसमें जिला अस्पताल के 3 केन्द्रों के साथ साथ मेन हिन्दी स्कूल परिसर खडकपुरा, नया राम मंदिर परिसर बडाबम, माखनलाल चतुर्वेदी स्कूल टपाल चाल खण्डवा, कन्या माध्यमिक विद्यालय घासपुरा खण्डवा, सरस्वती षिषु मन्दिर काकड रोड गणेषगंज खण्डवा, आंगनवाडी केन्द्र सिंघाड तलाई जनता स्कूल के सामने खण्डवा, के अलावा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में टीकाकरण किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि इसी प्रकार जिले के सभी विकासखण्डों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर भी टीकाकरण का कार्य जारी रहेगा। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम में न पड़े और अपना टीकाकरण करवाये, ये टीका एकदम सुरक्षित है और सुरक्षा के लिये है। कोविड का टीका लगवाने के लिये नागरिक कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य् सेतु एप पर पंजीयन करा कर अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवा सकते है। टीकाकरण केन्द्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेषन करवाकर भी टीकाकरण कराया जा सकता है। इस हेतु नागरिक टीकाकरण केन्द्र अपना आधार कार्ड अथवा फोटो युक्त परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाये।
No comments:
Post a Comment