AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 17 April 2021

विधायक मांधाता श्री पटेल देंगेे मूंदी के कोविड वार्ड हेतु 15 लाख रू.

 विधायक मांधाता श्री पटेल देंगेे मूंदी के कोविड वार्ड हेतु 15 लाख रू.
विधायक निधि से मूंदी व आसपास के कोविड मरीजों को मिलेगी राहत 


खण्डवा 17 अप्रैल, 2021 - मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल ने मूंदी के शासकीय अस्पताल में 10 बिस्तरीय कोविड वार्ड की स्थापना तथा उसके लिए आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मूंदी में 10 बिस्तरीय कोविड वार्ड तैयार होने से मूंदी व आसपास के क्षेत्र के कोविड प्रभावित मरीजों को मूंदी में ही हर संभव सुविधा उपलब्ध होगी। विधायक श्री पटेल ने शनिवार को मूंदी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान एसडीएम पुनासा श्री चन्दर सिंह सोलंकी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। विधायक श्री पटेल ने बताया कि विधायक निधि से 10 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन तथा 500 पीपीई किट, 10 हाइड्रोलिक बेड व 5 डिजिटल ऑक्सीमीटर मूंदी अस्पताल को उपलब्ध कराये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment