बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओ योजना के तहत किशोरी बालिकाओं को दिया प्रशिक्षण
खण्डवा 3 दिसम्बर, 2020 - बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओं योजना अंतर्गत किशोरी बालिकाओं का प्रशिक्षण एकीकृत बाल विकास परियोजना छैगांवमाखन में गुरूवार को आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत 50 किशोरी बालिकाओं द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया। कार्यक्रम में किशोरी बालिकाओं को आत्मनिर्भर व आत्मरक्षक बनने के लिए समझाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की एन.एन.एम. श्रीमती रेखा वर्मा द्वारा सभी उपस्थित किशोरी बालिकाओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक श्रीमती रानू झाला, श्रीमती कांता कोंचले, श्रीमती ममता भैंसारे ने किशोरी बालिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन परियोजना अधिकारी छैगांवमाखन श्री नंदराम चौहान द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment