विकलांग पुनर्वास केन्द्र के पदों की पूर्ति हेतु साक्षात्कार की तिथि निर्धारित
खण्डवा 4 दिसम्बर, 2020 - सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग जिला खण्डवा के तहत संचालित होने वाले जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र खण्डवा में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पदों की पूर्ति की जाना है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती सिंह ने बताया कि एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पूर्व में विज्ञप्ति जारी की गई थी, एमपी ऑनलाइन द्वारा प्राप्त आवेदनों के अनुसार उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण, जिला खण्डवा द्वारा साक्षात्कार की सूची तैयार की गई है, जिसमें सभी पदों की तिथिवार सूची तैयार की गई है। साक्षात्कार की तिथिवार सूची एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर एवं एन.आई.सी. की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी आवेदक अपने नाम व साक्षात्कार की दिनांक व समय एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर एन.आई.सी. की वेबसाइट पर देख सकते है।
No comments:
Post a Comment