पंजीकृत किसानों से शत-प्रतिशत धान, बाजरा खरीदा जायेगा
खण्डवा 4 दिसम्बर, 2020 - प्रदेश सरकार ने धान और बाजरा उत्पादक किसानों से समर्थन मूल्य पर उपज खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। इसके लिये राज्य शासन द्वारा किसानों का पंजीयन कराया गया है। तुलाई का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को सीहोर जिले के नसरूल्लागंज में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के जिन किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी उपज धान और बाजरा बेचने के लिये रजिस्ट्रेशन कराया है, उनका शत-प्रतिशत अनाज खरीदा जायेगा। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment