AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 3 December 2020

विश्व विकलांग दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

 विश्व विकलांग दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

खण्डवा 3 दिसम्बर, 2020 - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,खण्डवा द्वारा विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर गुरूवार को शांति द्विव्यांग संस्थान, भोजाखेड़ी जिला खण्डवा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री बी.एल. प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस शिविर में श्री प्रजापति ने कहा कि हर साल विश्व में 3 दिसम्बर का दिन अंतरार्ष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के तौर पर मनाया जाता है। विकलांग दिवस मनाने का मकसद है दिव्यांगों के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और दिव्यांगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना । कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई, सिस्टर सरिता, सिस्टर अमली एवं खुमान भालेराव आदि उपस्थित थें। 

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रजापति ने कहा कि आज के समय में दिव्यांग जन हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे है तथा शासन द्वारा भी दिव्यांगजन के हितों के सरंक्षण व उनके उत्थान व विकास हेतु कई योजनाए चलायी जा रही हैं साथ ही उनके द्वारा कहा कि शासकीय नौकरी में भी दिव्यांगजनों हेतु पद आरक्षित रखे जाते हैं । साथ ही उनके द्वारा कहा कि यदि किसी दिव्यांगजन को कोई कानूनी समस्या या विधिक सलाह या सहायता की आवश्यकता हो तो वह इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा को अविलम्ब सूचित करे ताकि उक्त संबंध में तत्काल कार्यवाही कर विधिक सहायता उपलब्ध करायी जा सकें। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रजापति ने दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेेश मण्डलोई ने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस मनाने का एक उद्देश्य यह भी है कि दिव्यांगजन अपने आप को अकेला न समझें। साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु कृत्रिम अंग आदि के संबंध में जानकारी देते हुए कई कानून की जानकारी दी। 

No comments:

Post a Comment