AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 7 May 2020

सभी डॉक्टर्स सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करें - कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल

सभी डॉक्टर्स सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करें
- कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल 

खण्डवा 7 मई, 2020 - कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्षों के बीच जिला अस्पताल के कोविड वार्ड व सारी वार्ड में ड्यूटी के लिए नए सिरे से कार्य विभाजन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गुरूवार शाम को मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में वहां के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक लेकर उन्हें सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने की समझाइश दी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन सिंह, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान व सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत भी मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कहा कि कोरोना से संक्रमित व संदिग्ध मरीजों के लिए कोविड केयर व सारी वार्ड में हर संभव सुविधा जिला प्रशासन उपलब्ध करा रहा है। इन मरीजों को और अधिक बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जो भी संसाधन आवश्यक हो उनकी व्यवस्था की जाये, जिस सामग्री के क्रय करने की आवश्यकता हो उसे तत्काल खरीदा जाये, इसके लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों की पूर्ति के लिए भी प्रक्रिया प्रारंभ की जाये। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे मरीजों के उपचार के साथ साथ संक्रमण से अपनी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखे। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना कन्फर्म मरीज के अंतिम संस्कार में तो निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया ही जाये, साथ ही सारी वार्ड में भर्ती संदिग्ध मरीजों की मृत्यु के मामले में भी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जायें, क्योंकि कुछ मरीजों की मृत्यु के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है, ऐसे में लापरवाही से संक्रमण बढ़ने की संभावना रहती है। कुछ अन्य जिलों में इस तरह की लापरवाही से संक्रमित मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कोरोना संक्रमित मरीजों के अस्पताल में सम्पर्क में आने वाले वस्त्रों की धुलाई के लिए गर्म पानी से धोने की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने आधुनिकतम वॉशिंग मशीन क्रय करने के लिए भी कहा। उन्होंने बैठक में एक-एक विभागाध्यक्ष से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोविड वार्ड व सारी वार्ड में सीसीटीवी के माध्यम से वहां की व्यवस्थाओं  तथा वहां ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की मॉनिटरिंग की जा सकती है। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वे मरीजों से अच्छा व्यवहार करें और उनका हौंसला बढ़ाते रहे तथा मरीजों के परिजनों को मरीजों के स्वास्थ्य की वर्तमान स्थिति के संबंध में अपडेट नियमित रूप से दें, ताकि उनके परिजन चिंतित न हो।  

No comments:

Post a Comment