AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 May 2020

बेटे को नवजीवन मिलने से अब बहुत खुश है सुरेखा

बेटे को नवजीवन मिलने से अब बहुत खुश है सुरेखा

खण्डवा 27 मई, 2020 - रामेश्वर उम्र 25 ग्राम सेमलिया विकासखंड पंधाना निवासी की पत्नि का सामान्य प्रसव पंधाना अस्पताल में हुआ था। जहां पर उनकी पत्नि सुरेखा व उनकी बेटा दोनों स्वस्थ थे और तीन भर्ती रहने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । घर पर जाने के चार-पांच दिन बाद बच्चे ने मां का दूध पीना बंद कर दिया जिसके कारण बच्चे की तबीयत खराब होने लगी थी इस दौरान आषा कार्यकर्ता द्वारा गृह भेट के दौरान सुरेखा ने अपनी बेटे के स्वास्थ्य के बारे में आषा को बताया। आषा द्वारा बच्चे को देखने पर तत्काल उनको जिला अस्पताल ले जाने के लिए तैयार किया और 108 जननी एक्सप्रेस वाहन से लेकर जिला अस्पताल में गहन षिषु चिकित्सा इकाई में 23 अप्रैल 2020 को बेहोश की अवस्था में भर्ती करवाया। वहां डॉ. कृष्णा वास्केल द्वारा जांच के उपरांत बच्चे का इलाज प्रारंभ किया। 
बच्चे को पर्याप्त मात्रा में मां का दूध नहीं मिलने से उसमें सोडियम एवं पानी की कमी हो गई थी इस वजह से बच्चे की हालत गंभीर थी। सुरेखा ने बताया कि विपरीत स्थिति में डॉक्टर साहब द्वारा मेरे बेटेे का लगातार इलाज करते हुए यहां पर 25 दिन बच्चे को भर्ती रखा और पूरा  इलाज निःशुल्क प्रदान किया गया। अब मेरा बेटा अच्छी तरह से दूध भी पी रहा है। सुरेखा ने बताया कि बच्चे को स्वस्थ लेकर घर जा रही हूं और अब फिर से हमारे परिवार की खुशियां वापस लौट आई हैं।

No comments:

Post a Comment