AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 May 2020

बुधवार को कोरोना की कुल 187 रिपोर्ट निगेटिव व 2 पॉजिटिव आईं

बुधवार को कोरोना की कुल 187 रिपोर्ट निगेटिव व 2 पॉजिटिव आईं
5 कोरोना विजेता हुए डिस्चार्ज

खण्डवा 27 मई, 2020 - कोरोना संक्रमण की जांच के लिए संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए प्रयोगशालाओं को भेजे जाते है। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को इंदौर मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला से कोरोना संक्रमण की जांच संबंधी कुल 176 निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसके अलावा खण्डवा मेडिकल कॉलेज से कुल 13 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें से 11 रिपोर्ट निगेटिव तथा 2 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि इन दोनों पॉजिटिव मरीज को खण्डवा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है। डॉ. शर्मा ने बताया कि बुधवार को कुल 5 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के कारण डिस्चार्ज किए गए। उन्होंने बताया कि बुधवार को कुल 5 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजे गए। इस दौरान जिला अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर्स व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ताली बजाकर इन कोरोना विजेताओं का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें अस्पताल से उनके घरों के लिए विदा किया गया। कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज करने से पूर्व डॉक्टर्स ने इन मरीजों को अगले 2 सप्ताह तक पूरी सावधानी बरतनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वारेंटाइन के प्रावधानों का पालन करने की समझाइश दी।

No comments:

Post a Comment