AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 31 May 2020

रविवार को कुल 48 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 40 निगेटिव व 8 पॉजिटिव आईं

रविवार को कुल 48 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 40 निगेटिव व 8 पॉजिटिव आईं
कोरोना संक्रमण की जांच के लिए आज कुल 39 मरीजों के सेम्पल्स लिए गए

खण्डवा 31 मई, 2020 - एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि रविवार को कोरोना संक्रमण संबंधी कुल 48 सेम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें से 40 रिपोर्ट निगेटिव व 8 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। ये सभी 8 संक्रमित व्यक्ति कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद ही चिन्हित किये गए थे तथा सभी 8 लोग पूर्व से ही बनाये गए कन्टेनमेंट क्षेत्रों के ही हैं, इनके लिए कोई नया कन्टेनमेंट क्षेत्र नही बनाना पड़ेगा। आज सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 2 सन्मती नगर के, 3 महात्मा गांधी नगर, 1 सिंधी कॉलोनी गली नं. दो ,  2 मरीज संत रैदास वार्ड के हैं। डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि कोरोना के संदिग्ध 39 मरीजों के सेम्पल्स रविवार को लिए गए है। इस तरह जिले में अब तक कुल 3014 सेम्पल्स लिए जा चुके है, जिसमें से 2570 निगेटिव व 242 सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हो चुके है। इसके अलावा 6 व्यक्तियों के सेम्पल इंदौर व भोपाल के मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान वहां लिए गए थे। जिले में 206 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने पर उन्हें जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किए जा चुके है।  

No comments:

Post a Comment