AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 May 2020

तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं के अतिथि विद्वानों के मानदेय भुगतान के निर्देश

तकनीकी शैक्षणिक संस्थाओं के अतिथि विद्वानों के मानदेय भुगतान के निर्देश

खण्डवा 27 मई, 2020 - प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख ने संचालक तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास को निर्देश दिए है कि इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों और आईटीआई में सेवाएँ दे रहे अतिथि विद्वानों को नियमानुसार लॉकडाउन अवधि का भी मानदेय भुगतान किया जाये। निर्देशों के परिपालन में संबंधित अधिकारियों द्वारा अतिथि विद्वानों को लॉकडाउन अवधि के मानदेय भुगतान की कार्यवाही प्राथमिकता से शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सभी संस्थाओं को आवश्यक बजट भी आवंटित किया जा चुका है। यह निर्देश भारत सरकार, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली और राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के तहत विभाग के अन्तर्गत आने वाली सभी तकनीकी व शैक्षणिक संस्थाओं में सेवाएँ दे रहे अतिथि विद्वानों के संबंध में जारी किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment