AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 May 2020

कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों ने की अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना

कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों ने की अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना
कोरोना पॉजिटिव मरीजों से वार्ड की व्यवस्थाओं के संबंध में लिया जा रहा हैं फीडबैक 

खण्डवा 28 मई, 2020 - जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि इस व्यवस्था के संबंध में वहां भर्ती मरीजों से फीडबैक लिया गया, तो मरीजों ने अस्पताल में दी जा रही उपचार सुविधा, खाने की गुणवत्ता, पलंग पर बिस्तर, तकिया, चादर बदलने, वार्ड की साफ सफाई व बाथरूम की साफ सफाई के संबंध में मरीजों ने इन व्यवस्थाओं की सराहना की है।
कोविड वार्ड में भर्ती मरीज श्री योगेश पासी ने कोविड वार्ड की उपचार व खाने की गुणवत्ता, वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था को 5 में से 5 अंक दिए है। जबकि चादर, तकिया बदलने तथा बाथरूम की साफ सफाई के संबंध में उन्होंने 5 में से 4 अंक दिए है। इसी तरह मरीज कृष्णा पासी ने कोविड वार्ड की उपचार व खाने की गुणवत्ता, वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था को 5 में से 5 अंक दिए है। जबकि चादर, तकिया बदलने तथा बाथरूम की साफ सफाई के संबंध में उन्होंने 5 में से 4 अंक दिए है। मरीज श्री रोहित करोसिया ने कोविड वार्ड की उपचार व खाने की गुणवत्ता, वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था, चादर, तकिया बदलने तथा बाथरूम की साफ सफाई के संबंध में उन्होंने 5 में से 5 अंक दिए है। मरीज श्री शेख अख्तर ने कोविड वार्ड की उपचार व्यवस्था के लिए 5 में से 4 अंक तथा खाने की गुणवत्ता, वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था, चादर, तकिया बदलने तथा बाथरूम की साफ सफाई के संबंध में उन्होंने 5 में से 5 अंक दिए है। मरीज श्री सुदर्शन कीर ने कोविड वार्ड की उपचार , वार्ड की साफ सफाई, चादर, तकिया बदलने तथा बाथरूम की साफ सफाई व्यवस्था को 5 में से 5 अंक दिए है। जबकि खाने की गुणवत्ता के संबंध में उन्होंने 5 में से 4 अंक दिए है। मरीज श्री मोहसिन ने कोविड वार्ड की उपचार व खाने की गुणवत्ता व्यवस्था को 5 में से 5 अंक दिए है। जबकि वार्ड की साफ सफाई, चादर, तकिया बदलने तथा बाथरूम की साफ सफाई व्यवस्था के संबंध में उन्होंने 5 में से 4 अंक दिए है। 

No comments:

Post a Comment