AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 May 2020

खेल गतिविधियां प्रारंभ करने की अनुमति दी गई

 खेल गतिविधियां प्रारंभ करने की अनुमति दी गई
कुश्ती, जूडो, कबड्डी जैसे कान्टेक्ट स्पोर्ट्स की नही होगी अनुमति

खण्डवा 30 मई, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए खण्डवा जिले में लॉकडाउन किया गया है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों में कुछ छूट देते हुए खेल गतिविधियों की अनुमति देने संबंधी आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि खेल परिसरों में कुश्ती, जूडो, कबड्डी जैसे कान्टेक्ट स्पोर्ट्स को छोड़कर अन्य खेल गतिविधियों की अनुमति दी गई है। इसके अलावा पूर्व के आदेशों में लगाए गए सभी प्रतिबंध यथावत लागू रहेंगे। 
अपर कलेक्टर श्रीमती कुशरे ने बताया कि यह अनुमति केवल कन्टेन्मेंट क्षेत्र के बाहर वाले खेल परिसरों के लिए ही दी गई है। कन्टेन्मेंट क्षेत्र में रहने वाले खिलाडि़यों पर यह अनुमति लागू नही होगी। अपर कलेक्टर श्रीमती कुशरे ने बताया कि जिम, स्वीमिंग पुल व व्यायामशाला पर लगाए गए प्रतिबंध यथावत लागू रहेंगे। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि खिलाडि़यों को खेल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना होगा तथा खेल के दौरान दर्शकों के आने पर प्रतिबंध रहेगा। 

No comments:

Post a Comment