AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 May 2020

निजी क्लीनिक संचालक गूगल शीट के माध्यम से मरीजों की दें जानकारी

निजी क्लीनिक संचालक गूगल शीट के माध्यम से मरीजों की दें जानकारी 

खण्डवा 27 मई, 2020 - मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि जिले में निजी क्लीनिक का संचालन आम जनता के स्वास्थ्य हेतु किया जाना है, जिसमें सर्दी खासी , बुखार के मरीजों का ईलाज किया जाता है। इन निजी अस्पतालों को वहां आने वाले सर्दी खासी , बुखार के मरीजों की जानकारी गूगल शीट के माध्यम से प्रतिदिन देना होगी। गूगल शीट की जानकारी में कोई समस्या होने पर डॉ. शक्तिसिह राठौर, कार्डिनेटर, प्रायवेट नर्सिग होम या क्लीनिक मोबाईल नम्बर 9425909222 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जानकारी प्रतिदिन समय सीमा में नहीं भेजे जाने वाले निजी अस्पतालों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन कानून 2005 के के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। निजी क्लिीनिक का संचालन कंटेन्मेंट एरिया में नही किया जा सकेगा। कन्टेन्मेंट क्षेत्र के बाहर प्रायवेट क्लीनिक संचालित हो सकेंगे।

No comments:

Post a Comment