AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 May 2020

कोविड-19 संबंधी ड्यूटी को प्राथमिकता से करें - कलेक्टर श्री द्विवेदी

कोविड-19 संबंधी ड्यूटी को प्राथमिकता से करें - कलेक्टर श्री द्विवेदी 

खण्डवा 26 मई, 2020 - नवागत कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे परिचय प्राप्त किया तथा निर्देश दिए कि जिन अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाई गई है, उन्हें विभागीय कार्यो के साथ साथ इस ड्यूटी को भी प्राथमिकता से करना होगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि कन्टेन्मेंट क्षेत्र में जो कार्यालय संचालित हैं उन्हें बंद किया जायेगा तथा प्रयास किया जायेगा कि अस्थाई रूप से ये कार्यालय कन्टेन्मेंट क्षेत्र के बाहर किसी भवन में संचालित हों। कन्टेन्मेंट क्षेत्र के कर्मचारियों को उसी क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए जायें तथा उन्हें कन्टेन्मेंट क्षेत्र से बाहर न निकलने के लिए कार्यालय आने से छूट दी जाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के जो अन्तर्विभागीय मसले उन्हें साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किए जायें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि विभागीय कार्यवाही के तहत आपसी पत्राचार तो किया ही जायें, साथ ही अधिकारी आपस में बात करके भी कार्याे को निपटा सकते है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में कहा कि कन्टेन्मेंट क्षेत्र का आकार छोटा किया जायेगा, ताकि उस क्षेत्र में लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो सके और कम से कम लोगों को लॉकडाउन से परेशानी हो। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि उनके अधीनस्थ कर्मचारियों की ड्यूटी यदि लॉकडाउन इन्फोर्समेंट टीम या सपोर्ट टीम या अन्य कार्यो के लिए लगाई गई है, तो उन्हें उस ड्यूटी के लिए तत्काल कार्यमुक्त करें, ताकि वे कर्मचारी कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी ड्यूटी तत्परता से कर सके। 

No comments:

Post a Comment