AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 May 2020

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कन्टेन्मेंट क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखीं

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कन्टेन्मेंट क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाएं देखीं

खण्डवा 29 मई, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न कन्टेन्मेंट क्षेत्रों का दौरा कर वहां जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं देखी तथा वहां तैनात पुलिस कर्मियों एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों को लोगों के आवागमन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चिडि़या मैदान, सराफा बाजार, सिंधी कॉलोनी, गणेश तलाई, रेल्वे पुलिस कॉलोनी स्थित कन्टेन्मेंट क्षेत्र का दौरा कर वहां बनाए गए कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने इस दौरान कन्टेन्मेंट क्षेत्र में नागरिकों से भी चर्चा की तथा उन्हें समझाइश दी कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग ही एक मात्र कारगर उपाय है, अतः घरों से न निकले। घरों से बाहर निकले पर संक्रमण का खतरा बना रहता है। उन्होंने नागरिकों को बताया कि उनकी सुविधा के लिए अधिकारी कर्मचारियों को कन्टेन्मेंट क्षेत्र में तैनात किया गया है। कोई भी समस्या होने पर या अत्यावश्यक सामग्री की आवश्यकता होने अपने क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों को इसके बारे में बतायें। रेल्वे पुलिस कॉलोनी में कोरोना संक्रमित परिवार की महिला ने कलेक्टर श्री द्विवेदी को बताया कि सब्जी, दूध, दवा आदि अत्यावश्यक सामग्री के लिए कन्टेन्मेंट क्षेत्र मंे तैनात कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर की सूची मिल गई है। सब्जी, फल की आज आवश्यकता थी, जो नगर निगम के कर्मचारियों ने उपलब्ध करा दिए है। 

No comments:

Post a Comment