AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 May 2020

कोरोना योद्धा डॉ. बड़ोले जो संक्रमण मुक्त होकर फिर ड्यूटी पर आ गए

हमारे कोरोना योद्धा

कोरोना योद्धा डॉ. बड़ोले जो संक्रमण मुक्त होकर फिर ड्यूटी पर आ गए

खण्डवा 28 मई, 2020 - कोरोना से संक्रमित मरीजों के उपचार के दौरान खण्डवा मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर रणजीत बडोले गत माह कोरोना संक्रमित हो गए थे। अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती रहकर उन्होंने खुद उपचार कराया और संक्रमण मुक्त होते ही अपनी ड्यूटी फिर से प्रारंभ कर दी। डॉ. बड़ोले ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करना शासकीय ड्यूटी तो है ही साथ ही इस कार्य से उन्हें जो मन की शांति मिलती हैं वह शब्दों में बयाँ नही की जा सकती है। 
डॉ. बड़ोले ने बताया कि संक्रमित मरीजों के बीच ड्यूटी करने के कारण वे कई दिन तक अपने घर नही जा पाते है और प्रतिदिन रात्रि में फुर्सत होकर पत्नी व अपनी बेटी से वीडियो कॉल कर उनके हालचाल जान लेते हैं। बेटी कु. याचिका उनसे हर दिन एक ही सवाल करती है कि ‘‘पापा घर कब आओगे‘‘, जिस पर उनका एक ही जवाब होता है कि मरीजों को संक्रमण मुक्त कर शीघ्र ही घर आऊॅंगा। डॉ. बड़ोले ने बताया कि गत दिनों उनकी 3 वर्षीय बेटी का जन्मदिन भी आया, लेकिन बेटी को शुभकामनाएॅं वीडियो कॉल के माध्यम से ही देना पड़ी, क्योंकि परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह जरूरी था। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज मरीजों ने भी समय समय पर डॉ. बड़ोले के उपचार तथा उनके व्यवहार की लगातार सराहना की है। 

No comments:

Post a Comment