AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 May 2020

होम क्वारेंटाइन मरीज निर्देशों का उल्लंघन करेगा तो देना होगा 2000 रू. जुर्माना

होम क्वारेंटाइन मरीज निर्देशों का उल्लंघन करेगा तो देना होगा 2000 रू. जुर्माना
दूसरी बार उल्लंघन पर भेजा जायेगा संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में

खण्डवा 29 मई, 2020 - कोरोना संक्रमण जांच के लिए जिन लोगों के सेम्पल भेजे गए हों तथा जांच रिपोर्ट नही आई है या रिपोर्ट निगेटिव आई हो ऐसे लोगों को 14 दिन होम क्वारेंटाइन रखा जाता है, ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे। जिले में होम क्वारंटाइन किये गए लोगो की सतत निगरानी किये जाने हेतु होम क्वारंटाइन टीम बनाई गई है। यह टीम होम क्वारंटाइन लोगो की प्रतिदिन 3 बार उनके घर पर जाकर निरीक्षण करेगी। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि होम क्वारंटाइन लोगो द्वारा नियमों का उल्लंघन किये जाने पर पहली बार उन पर 2000 रुपये का अर्थदण्ड लगाया जायेगा तथा यदि वही व्यक्ति पुनः उल्लंघन करेगा तो उसे तत्काल संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जायेगा। 
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि कन्टेन्मेंट एरिया के बाहर स्थित होम क्वारेंटाइन लोगों के घरों की निगरानी रखने के लिए 5 टीम बनाई गई हैं, प्रत्येक टीम शहर के 10-10 वार्डो की निगरानी करेंगी। वार्ड क्रमांक 1 से 10 के लिए गठित टीम के दल प्रभारी श्री समीर दीक्षित व्याख्याता को बनाया गया है। इनके साथ 3 अन्य सहयोगी कर्मचारी भी तैनात किए गए है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 11 से 20 के लिए गठित टीम के दल प्रभारी श्री संजीव श्रीवास्तव व्याख्याता को बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 21 से 30 के लिए गठित टीम के दल प्रभारी श्री सतीश श्रीवास्तव व्याख्याता को बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 31 से 40 के लिए गठित टीम के दल प्रभारी श्री सी.एस. मौर्य व्याख्याता को बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 41 से 50 के लिए गठित टीम के दल प्रभारी श्री मुकेश वास्केल व्याख्याता को बनाया गया है। 

No comments:

Post a Comment