AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 May 2020

आयुष विभाग ने ‘आरोग्य कषायम काढ़ा‘ मरीजों व डॉक्टर्स को पिलाया

आयुष विभाग ने ‘आरोग्य कषायम काढ़ा‘ मरीजों व डॉक्टर्स को पिलाया

खण्डवा 28 मई, 2020 - आरोग्य कषायम- 20 आयुष मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी अनुसार कोरोना संक्रमण से ग्रसित रोगी जो क्वॉरेंटाइन या कोविड केयर सेंटर में भर्ती है परंतु लक्षण रहित है, उन्हें एक विशेष प्रकार से निर्मित काढे का सेवन कराया जाना है। जिला आयुष कार्यालय द्वारा जिला अस्पताल खण्डवा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती संक्रमित ऐसे मरीजों को इस काढ़े का सेवन कराया गया, जिनमें की अभी कोविड संक्रमण के लक्षण प्रदर्शित नही हो रहे है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि आरोग्य कषायम-20 नामक औषधि सात आयुर्वेदिक औषधियों का मिश्रण है जिसमें गिलोय,शुंठी, भूमिआंवला ,कालीमिर्च पिपली, मुलेठी और हरीतकी आदि आयुर्वेदिक औषधियां समान अनुपात में मिलाई गई है तथा इस मिश्रण से बनाए गए क्वाथ या काढे को संक्रमित परंतु लक्षण-रहित रोगी को दिन में दो बार 100 एम. एल की मात्रा दिया जाना है । 
जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि इस कार्य के लिए आयुष विभाग द्वारा दो चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल की ड्यूटी लगाई गई है एक चिकित्सक के द्वारा इस विशेष काढे का निर्माण किया जाएगा तथा दूसरे चिकित्सक के द्वारा इस काढ़े को कोविड केयर सेंटर के भर्ती मरीजों को पिलाया जाएगा। साथ ही इस कार्य के संबंध में समय-समय पर उनसे जानकारी लेकर राज्य स्तर की एक टास्क फोर्स को भेजी जाएगी। जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में गुरूवार को इस काढे का निर्माण कर मरीजों के साथ साथ मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी श्री डी.एस. चौहान ,सिविल सर्जन जिला अस्पताल श्री ओ.पी. जुगतावत, जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ को इसका सेवन कराया गया। आरोग्य कषायम-20 काढे के निर्माण एवं वितरण में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया जा रहा है ताकि ऐसे संक्रमित परंतु लक्षण रहित रोगी इस काढ़े का सेवन कर शीघ्र अति शीघ्र ठीक होकर अपने घरों को वापस जा सके । 

No comments:

Post a Comment