AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 May 2020

यात्रियों के कन्फर्म टिकिट ही उनके ई-पास के रूप में मान्य होंगे

यात्रियों के कन्फर्म टिकिट ही उनके ई-पास के रूप में मान्य होंगे

 खण्डवा 25 मई, 2020 - केन्द्र शासन के नवीन निर्देशों के अनुसार सोमवार से हवाई परिवहन और एक जून से रेल परिवहन प्रारंभ करने की अनुमति दी गई है। इससे राज्य के बाहर से आवागमन संभव है। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि यह यात्राएँ ई-टिकिट द्वारा ही की जायेंगी। अतः इन्हें ई-पास के रूप में मान्य किये जाने का निर्णय लिया गया है। यह ई-पास अपने निवास से रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और यहाँ से निवास तक के लिये मान्य होगा। ई-टिकिट में आवेदक के सभी विवरण दर्ज होते हैं। उल्लेखनीय है कि ई-पास की सुविधा में ढील देते हुए केवल इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन से जाने वाले नागरिकों के लिये ई-पास की सुविधा अनिवार्य की गई है। शेष जिलों में आवागमन के लिये ई-पास की आवश्यकता नहीं है। इसके अतिरिक्त प्रदेश से बाहर जा रहे या अन्य प्रदेशों से मध्यप्रदेश आ रहे व्यक्तियों को ई-पास की सुविधा पूर्ववत् जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment