AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 May 2020

आज से कोरोना मरीजों व ड्यूटी स्टॉफ को मिलेगा गुणवत्ता युक्त भोजन

आज से कोरोना मरीजों व ड्यूटी स्टॉफ को मिलेगा गुणवत्ता युक्त भोजन  
म.प्र. पर्यटन निगम, भोजन व नाश्ते के पैकेट प्रदाय करेगा 

खण्डवा 27 मई, 2020 - जिला अस्पताल के कोविड वार्ड, सारी वार्ड, क्वारेंटाइन वार्ड में भर्ती मरीजों तथा वहां ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों व कर्मचारियों को उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मध्यप्रदेश पर्यटन निगम के अधिकारियों से चर्चा की, जिस पर गुरूवार से यह व्यवस्था प्रारंभ होने जा रही है। बुधवार को मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के रीजनल मेनेजर इंदौर संभाग श्री अजय शर्मा व ओंकारेश्वर के वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुभाष अग्रवाल ने कलेक्टर श्री द्विवेदी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान से मुलाकात कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने इस दौरान पर्यटन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर पोष्टिक व गुणवत्ता युक्त भोजन व नाश्ता प्रदाय किया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि पर्यटन निगम के अधिकारियों को अस्पताल के कोरोना वार्डो में उपचाररत मरीजों, डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ के भोजन व नाश्ता प्रदाय करने के संबंध में कार्य आदेश दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वार्ड प्रभारी डॉ. सुनील बाजोलिया प्रतिदिन सुबह पर्यटन निगम के प्रबंधकों को मरीजों व कर्मचारियों की संख्या से अवगत करायेंगे, जिसके आधार पर फूड पैकेट पर्यटन निगम द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। इस दौरान रीजनल मेनेजर श्री शर्मा ने बताया कि यदि किसी मरीज की ओर से किसी विशेष प्रकार के भोजन की मांग प्राप्त होगी तो मरीज से मौके पर ही नगद भुगतान प्राप्त कर उस तरह का भोजन भी प्रदाय किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment