AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 May 2020

होम क्वारेंटीन मरीज अपने घर पर ही रहें, यह सुनिश्चित किया जाये

होम क्वारेंटीन मरीज अपने घर पर ही रहें, यह सुनिश्चित किया जाये
 कलेक्टर श्री द्विवेदी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

खण्डवा 30 मई, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अत्यावश्यक है। जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की आशंका हो उनके सेम्पल लेकर उन्हें होम क्वारेंटीन किया जाये तथा टेस्ट रिपोर्ट आने तक उनकी नियमित मॉनिटरिंग कर सुनिश्चित किया जाये कि वे लोग अपने घरों पर ही रहे, ताकि कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना न रहे। यह निर्देश कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशर, हरसूद एसडीएम डॉ. परीक्षित झाडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि फीवर क्लीनिक नियमित रूप से खुलें यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि नागरिकों को समझाइश दी जाये कि वे जब भी घर से निकलें मास्क लगाकर ही घर से निकलेें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान को निर्देश दिए कि सेम्पलिंग का कार्य नियमित रूप से किया जाये। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी संक्रमण से अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बैठक में निर्देश दिए कि जो भी संक्रमण की जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मरीज सामने आता है उसकी कान्टेक्ट ट्रेसिंग तत्काल प्रारंभ की जायें, ताकि उसके सम्पर्क में आने वाले लोग चिन्हित किए जा सके और उन्हें होम क्वारेंटाइन किया जायें, ताकि संक्रमण फैलने की आशंका न रहे। 

No comments:

Post a Comment