AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 May 2020

प्रवासी मजदूरों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा

प्रवासी मजदूरों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा

खण्डवा 27 मई, 2020 - सामाजिक न्याय विभाग द्वारा केन्द्र शासन की योजनाओं के साथ विभागीय योजनाओं राष्ट्रीय परिवार सहायता, विधवा पेंशन योजना, वृद्ध पेंशन योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियों को पेंशन एवं अन्य आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। कोविड-19 से प्रभावित प्रदेश के कई मजदूर अन्य प्रदेश राज्यों से प्रदेश में लौट रहे हैं एवं उनमें से कई मजदूर विभाग की योजनाओं की पात्रता रखते है। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने निकायों के पात्र एवं योग्य हितग्राहियों को प्राथमिकता से पेंशन योजनाओं के प्रकरण स्वीकृत किये जायें, ताकि प्रभावित मजदूरों को इस संकट की घड़ी में संबल प्रदान किया जा सके। 

No comments:

Post a Comment