AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 26 May 2020

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए स्टेटिक पैरामीटर टीम नियुक्त

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए स्टेटिक पैरामीटर टीम नियुक्त

खण्डवा 26 मई, 2020 - कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिए खण्डवा शहर में नियत किये गये कन्टेन्मेंट एरिया अंतर्गत लॉकडाउन का पूर्णतः पालन कराने के लिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्टेटिक पैरामीटर टीम में नियुक्त किया गया है। ये दल उन्हें आवंटित कन्टेन्मेंट क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। जारी आदेश अनुसार स्टेटिक पैरामीटर टीम में एक - एक सेक्टर अधिकारी , डाटा एन्ट्री ऑपरेटर व पुलिस कर्मी को नियुक्त किया गया है। 
स्टेटिक पैरामीटर टीम में सेक्टर अधिकारी के रूप में मत्स्य निरीक्षक श्री अभिषेक सोनी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री भूरेसिंह निगवाल को नियुक्त किया गया है। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमती अनामिका माईकल, उपयंत्री ग्रामीण यात्रिकी सेवा श्री हरिप्रसाद, उपयंत्री कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास श्री एस.के. कनाडे, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती नविता शिवहरे , उपयंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ओ.पी. राठौर, सहायक यंत्री कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अनुपम गहोई, उपयंत्री जल संसाधन श्री पी.सी. पालीवाल, सहायक संचालक मत्स्य श्री ओ.पी. वर्मा,  उपयंत्री कार्यालय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री रवि दरबार, सहायक प्रबधंक जिला उद्योग केन्द्र श्री अमित दुबे, अनुविभागीय अधिकारी सुक्ता कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सुश्री सपना मण्डलोई, सहायक अभियंता कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सुश्री मेघा चौरे, उपयंत्री कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री हरिराम नागराज, परियोजना संचालक उप संचालक कृषि आत्मा श्री आनंद सिंग सोलंकी, उपयंत्री कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण श्री राजेश मेश्राम, सहायक संचालक कार्यालय उपसंचालक कृषि श्री सुरसिंह मोरे, सहायक संचालक कार्यालय उपसंचालक कृषि श्री एल.एस. निगवाल, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रूपसिंह सिसौदिया , उपयंत्री कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री रघुनाथ यावतकर, सहायक यंत्री कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकर श्री जय पाटीदार, कृषि विकास अधिकारी खण्डवा कार्यालय सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी श्री जितेन्द्र दादोरिया, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी श्री रमेश भास्कले एवं सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री सुशील मंगल की ड्यूटी लगाई गई है। 

No comments:

Post a Comment