AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 May 2020

रेल्वे काॅलोनी और जसवाड़ी रोड क्षेत्र में 2 नए कन्टेनमेंट क्षेत्र बनाये गये

रेल्वे काॅलोनी और जसवाड़ी रोड क्षेत्र में 2 नए कन्टेनमेंट क्षेत्र बनाये गये  

खण्डवा 27 मई, 2020 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित करते हुए वहां प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए हैं। जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से वेस्टर्न रेल्वे कॉलोनी के मकान नम्बर 204 ए से लेकर 204 एफ तक के क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके अलावा गोल मोल बाबा गली जसवाड़ी रोड के आसपास के क्षेत्र को भी कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कन्टेनमेंट क्षेत्र के इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में एसडीएम खण्डवा श्री संजीव पाण्डेय तैनात रहेंगे। इनके साथ, तहसीलदार श्री प्रताप सिंह आगास्या, सीएसपी श्री ललित गठरे तथा नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह को भी तैनात किया गया है। कन्टेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस क्षेत्र के सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। 

No comments:

Post a Comment