AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 25 May 2020

10 नए शासकीय फीवर व फ्लू क्लीनिक प्रारंभ होंगे

10 नए शासकीय फीवर व फ्लू क्लीनिक प्रारंभ होंगे

खण्डवा 25 मई, 2020 - प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए-नए प्रकरण सामने आते जा रहे हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए यह आवश्यक है कि व्यक्तियों में कोरोना के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान अविलंब उपचार की कार्यवाही आरंभ कर दी जाये जिससे कोरोना के संक्रमण के फैलाव को भी रोकने में मदद मिलेगी एवं कोरोना से होने वाली मृत्यु को भी रोका जा सकेगा। प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में फीवर एवं फ्लू क्लीनिक तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिए है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार खण्डवा जिले में 10 नए फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल खण्डवा के साथ साथ रामनगर के स्वास्थ्य केन्द्र, संजय नगर, पंधाना, हरसूद, खालवा, मूंदी , किल्लौद , छैगांवमाखन व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में शीघ्र ही प्रारंभ हो जायेंगे। 
       कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि इन फीवर फ्लू क्लीनिक का व्यापक प्रचार प्रसार करायें, ताकि क्षेत्रीय, ग्रामीणजन अपने अपने निकटतम फीवर क्लीनिक में जुकाम, बुखार जैसे लक्षण होने पर वहां उपचार करा सके। 

No comments:

Post a Comment