AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 May 2020

नये जॉबकार्ड बनाने के लिये जनपद पंचायतों में कन्ट्रोल रूम स्थापित

नये जॉबकार्ड बनाने के लिये जनपद पंचायतों में कन्ट्रोल रूम स्थापित

खण्डवा 29 मई, 2020 - लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्य व प्रदेश के अन्य जिलो से लौटे श्रमिको को मनरेगा योजनान्तर्गत जॉबकार्ड देकर रोजगार में नियोजित किये जाने के उद्देष्य से प्रदेष में “श्रमसिद्धी अभियान“ प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत ऐसे परिवार जिन्हंे अब तक जॉबकार्ड नहीं मिले है अथवा जॉबकार्ड अकार्यषील हो गये हैं, उनके नए जॉब कार्ड तैयार किए जायेंगे। श्रमसिद्धी अभियान के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे कर ऐसे परिवारों का चिन्हांकन करते हुये प्रवासी श्रमिकों के परिवारों के सदस्यों को प्राथमिकता से जॉबकार्ड जारी कराया जाकर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए जनपद पंचायत स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह ने बताया कि जनपद स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्षों के लेंड लाईन नंबर पर सम्पर्क कर नवीन जॉबकार्ड एवं जॉबकार्ड नवीनीकरण संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। जनपद पंचायत बलड़ी के कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 62648-48826 है। इसी तरह छेगांवमाखन  के कन्ट्रोल रूम का फोन नम्बर 07332222596, हरसूद के कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 99264-05244, खालवा के कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 96306-63330, खण्डवा के कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 9407467058, पंधाना के कन्ट्रोल रूम का फोन नम्बर 07320-237224, पुनासा के कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 92294-24846 है। इन सभी कन्ट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त होने वाली षिकायतो को पृथक से पंजी तैयार कर संधारित करने के निर्देश दिए गए है।

No comments:

Post a Comment