AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 May 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा में कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा में कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की

खण्डवा 27 मई, 2020 - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से खण्डवा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में क्राइसिस मेनेजमेंट गु्रप की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने तथा जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाने के लिए कहा। इस दौरान प्रदेश के मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग श्री मोहम्मद सुलेमान सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि खण्डवा में कन्टेन्मेंट क्षेत्र अब छोटे आकार के बनाए जा रहे हैं, कन्टेन्मेंट जोन का क्षेत्रफल कम होने से कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवारों की मॉनिटरिंग पहले की तुलना में अब बेहतर ढंग से हो पा रही है। उन्होंने बताया कि कन्टेन्मेंट क्षेत्र में अधिकारी कर्मचारियों के 5 प्रकार के दल बनाकर विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि लॉकडाउन इन्फोर्समेंट टीम, सपोर्ट टीम, सर्वे टीम, मोबाइल मेडिकल यूनिट, स्टेटिक पैरामीटर टीम सभी कन्टेन्मेंट क्षेत्र में अपना अपना कार्य कर रही है। कन्टेन्मेंट क्षेत्र के परिवारों को दूध, दवा, राशन जैसी अत्यावश्यक सामग्री सपोर्ट टीम के माध्यम से उनके घर पर ही उपलब्ध कराई जा रही है। मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में मोबाइल मेडिकल यूनिट मरीज को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कर की है। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया कि खण्डवा मेडिकल कॉलेज की लेब में कोरोना संक्रमण की जांच प्रारंभ हो गई है। लगभग 40 सेम्पल की जांच एक दिन में होने लगी है। कुछ ही दिनों में और अधिक सेम्पल की जांच होने लगेगी। उन्होंने बताया कि जिले में 10 फीवर क्लीनिक शासकीय अस्पतालों में प्रारंभ कर दिए गए है। 

No comments:

Post a Comment