AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 May 2020

आँगनवाड़ी केन्द्रों में फीवर क्लीनिक नहीं खोली जायेंगी

आँगनवाड़ी केन्द्रों में फीवर क्लीनिक नहीं खोली जायेंगी 

खण्डवा 29 मई, 2020 - आँगनवाड़ी केन्द्रों का उपयोग सिर्फ महिला बाल विकास विभाग के अन्तर्गत चिन्हित टीकाकरण, स्वास्थ्य सेवाएँ पोषण आहार वितरण आदि के लिए ही किया जाएगा। प्रदेश के किसी भी आँगनवाड़ी केन्द्र में फीवर क्लीनिक अथवा कोविड-19 की गतिविधियों का संचालन नहीं होगा। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री फैज अहमद किदवई ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए है कि कोविड-19 से संक्रमित मरीज के थूक के कणों से दो मीटर के भीतर सम्पर्क में आए किसी अन्य व्यक्ति को संक्रमित कर सकती है। प्रदेश में संचालित किसी भी आँगनवाड़ी में कोविड-19 संबंधी गतिविधियां, फीवर क्लीनिक का संचालन या सेम्पलिंग कार्य के लिये आँगनवाड़ी सह-आरोग्य केन्द्र का उपयोग न किया जाये। श्री किदवई ने कहा है कि भारत सरकार की गाईडलाइन के अनुसार गर्भवती महिलाएँ और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हाईरिस्क की श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। 

No comments:

Post a Comment