AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 28 May 2020

11 शासकीय तथा 24 निजी फीवर क्लीनिक प्रारंभ

11 शासकीय तथा 24 निजी फीवर क्लीनिक प्रारंभ

खण्डवा 28 मई, 2020 - जिले में जुकाम, बुखार, खांसी जैसे लक्षण वाले मरीजों के उपचार के लिए 11 शासकीय फीवर क्लीनिक शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रारंभ किए गए है। इसके अलावा खण्डवा शहर में 9 निजी नर्सिंग होम व 15 निजी क्लीनिक, भी फीवर क्लिनिक के रूप में प्रारंभ किये गये है। जहां पर मरीज आकर अपना इलाज करवा सकते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि इन क्लिनिक्स में चिकित्सकों द्वारा सेवायें दी जायेगी। जिला चिकित्सालय खण्डवा में संचालित शासकीय फीवर क्लीनिक में सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनील बाजोलिया को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर खंडवा में डॉ. पर्व तिवारी , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संजय नगर में डॉ. पर्व तिवारी, सिविल अस्पताल ओंकारेश्वर में डॉ. श्याम भदौरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में डॉ.जी.एस.तौमर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी में डॉ. गगन दिलावरे, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा में डॉ.दीपक पंचौरे, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद में डॉ. महेश जैन , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद में डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में डॉ. योगेश सोनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन डॉ. आशुतोष पारे सेवायें देगें। वही खण्डवा शहर के निजी संत रिचर्ड पेंपुरी हॉस्पिटल इन्दौर रोड़ में डॉ. शिरिष डिंगरे, सोनी हॉस्पिटल शिवाजी चौक में डॉ. भरत सोनी, प्रकाश हॉस्पिटल इन्दौर रोड में डॉ. एन.एस.उबेजा, जे.जे. हॉस्पिटल बाहेती कॉलोनी में डॉ.हिमांशु मालवीय, शुभम हॉस्पिटल आनंद नगर में डॉ.मुनिष मिश्रा, नवोदय हॉस्पिटल पड़ावा में डॉ. सचिन पाटिल, हनुमान नगर में स्थित गुर्जर हॉस्पिटल में डॉ. शिवशंकर गुर्जर, श्रीमाली हॉस्पिटल रामेश्वर रोड में डॉ.अभिषेक श्रीमाली, हिंदूजा हॉस्पिटल सिंधी कॉलोनी में डॉ. सुभाष जैनी, चौहान क्लिनिक जसवाड़ी रोड में डॉ. भूपेन्द्र चौहान, जे.जे. क्लिनिक भगतसिंह चौक, घासपुरा में  डॉ. अभिनव जयसवाल, कपूर क्लिनिक भगतसिंह चौक, घासपुरा, डॉ.मुकुल कपूर, झंवर क्लिनिक बुधवारा बाजार में डॉ. कविश झंवर, शर्मा क्लिनिक कुण्डलेश्वर वार्ड में डॉ.सी.के.शर्मा, जैन एलोपैथिक क्लिनिक पदमकुण्ड वार्ड, इंदौर रोड में डॉ. प्रवीण जैन, एलोपैथिक क्लिनिक पड़ावा में डॉ. संजय श्रीवास्तव, एलोपैथिक क्लिनिक हरीगंज में डॉ.अजित वर्मा, ऐलोपैथिक क्लिनिक पड़ावा में डॉ. आशीष मण्डलोई, ऐलोपैथिक क्लिनिक शास्त्री नगर में डॉ.एस.एस.चौहान, ऐलोपैथिक क्लिनिक शास्त्री नगर, में डॉ. शरद अग्रवाल, ऐलोपैथिक क्लिनिक आनंद नगर रोड में डॉ. रोहित चौरे, दवे क्लिनिक शिवाजी चौक में डॉ.पलाश दवे, एलोपैथिक क्लिनिक मेन हॉस्पिटल के सामने डॉ.राजीव जैन, एलोपैथिक क्लिनिक पड़ावा में डॉ.सुनिल वर्मा अपनी सेवायें देगें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपना इलाज इन शासकीय व निजी फीवर क्लीनिक्स में करायें।

No comments:

Post a Comment