AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 27 May 2020

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व

खण्डवा 27 मई, 2020 - कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उपायों को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों को नए सिरे से दायित्व सौंपे है। जारी आदेश अनुसार शहर के सभी कन्टेन्मेंट जोन के लिए इन्सीडेंट कमाण्डर के रूप में एसडीएम खण्डवा श्री संजीव पाण्डे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके साथ सीएसपी श्री ललित गठरे व नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह को भी तैनात किया गया है। श्री ललित गठरे शहर में कानून व्यवस्था के लिए तथा नगर निगम आयुक्त श्री सिंह शहर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के कार्य में श्री पाण्डे की मदद करेंगे। 
जारी आदेश अनुसार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दीपाश्री गुप्ता को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी के साथ साथ नागरिकों की समस्याओं के निराकरण, कन्टेन्मेंट क्षेत्र में तैनात लॉकडाउन इन्फोर्समेंट टीम, स्टेटिक पैरामीटर टीम व सपोर्ट टीम से संबंधित डाटा कलेक्शन करना, लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करना, संक्रमित मरीजों से वीडियो कॉल पर चर्चा कर उनसे जानकारी प्राप्त करने जैसे कार्य सौंपे गए है। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती सिंह को मोबाइल मेडिकल यूनिट व सर्वे टीम से प्रत्येक दिन डाटा कलेक्शन करना, नए कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में लॉकडाउन इन्फोर्समेंट टीम, स्टेटिक पैरामीटर टीम की ड्यूटी लगाना, प्रत्येक दिन इन टीमों में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर कर्मचारियों पर कार्यवाही करना, होम क्वांरेटाइन व उपचारित मरीजों संबंधी जानकारी, सर्वे टीम से जानकारी प्राप्त करना तथा फीवर क्लीनिक, कान्टेक्ट ट्रेसिंग तथा सेम्पलिंग संबंधी जानकारी संकलित करने का दायित्व सौंपा गया है। 
कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अविनाश दीवाकर को लॉकडाउन इन्फोर्समेंट टीम, स्टेटिक पैरामीटर टीम, मोबाइल मेडिकल यूनिट व सर्वे टीम गठित करने का दायित्व सौंपा गया है। जबकि सहायक आयुक्त नगर निगम सुश्री मोनिका पारधी को वार्ड क्रमांक 1 से 25 में आवश्यक वस्तुओं के लिए वेण्डर चिन्हांकित करना तथा सपोर्ट टीम के माध्यम से कन्टेन्मेंट क्षेत्र में सामग्री उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है। सहायक आयुक्त नगर निगम सुश्री कीर्ति चौहान को वार्ड क्रमांक 26 से 50 में आवश्यक वस्तुओं के लिए वेण्डर चिन्हांकित करना तथा सपोर्ट टीम के माध्यम से कन्टेन्मेंट क्षेत्र में सामग्री उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है। महाप्रबंधक उद्योग श्री टी.आर. रावत को कन्टेन्मेंट क्षेत्र में तैनात विभिन्न दलों की समस्याओं का समाधान करने का दायित्व सौंपा गया है। जबकि उप संचालक नगर एवं ग्राम निवेश श्रीमती कविता नागर को स्टेटिक पैरामीटर टीम से प्रत्येक दिन जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है। जिला पेंशन अधिकारी श्री आर.एस. गवली को सर्वे टीम , मोबाइल मेडिकल यूनिट से जानकारी प्राप्त कर दैनिक रिपोर्ट तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है। 

No comments:

Post a Comment