AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 30 May 2020

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा की छात्रा कु. राधिका से बात कर जानकारी ली

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खण्डवा की छात्रा कु. राधिका से बात कर जानकारी ली

खण्डवा 30 मई, 2020 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के 10 जिलों के छात्र-छात्राओं से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने खण्डवा जिले की कक्षा 8 की छात्रा कु. राधिका से चर्चा कर लॉकडाउन के दौरान स्कूल के बंद हो जाने के दौरान घर पर ही मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। राधिका ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि वह बड़ी होकर पुलिस अधिकारी बनना चाहती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शनिवार को प्रदेश के 10 जिलों के विद्यार्थियों से चर्चा करने के बाद मध्यान्ह भोजन योजना के तहत खाद्यान्न सुरक्षा भत्ता की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से विद्यार्थियों के खाते में जमा की। उल्लेखनीय है कि खण्डवा जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के 1.45 लाख से अधिक विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ मिलता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शनिवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के  66.27 लाख विद्यार्थियों व पालकों के बैंक खातों में 146 करोड़ रूपये खाद्य सुरक्षा भत्ता ई-भुगतान के माध्यम से जमा करायें।

No comments:

Post a Comment