AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 29 May 2020

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चलित प्रशासनिक इकाई गठित

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चलित प्रशासनिक इकाई गठित

खण्डवा 29 मई, 2020 - कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने कन्टेन्मेंट क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने चलित प्रशासनिक इकाई के रूप में अधिकारियों के दल गठित किए है। जारी आदेश अनुसार 10-10 वार्डो के लिए चलित प्रशासनिक इकाई के 2-2 दल गठित किये गये हैं। पहला दल सुबह 5 से 11 बजे तक तथा दूसरा दल शाम को 5 से रात्रि 11 बजे तक ड्यूटी करेगा। एक सप्ताह बाद सुबह वाला दल शाम के समय तथा शाम के समय ड्यूटी करने वाला दल अगले सप्ताह में सुबह से ड्यूटी करेगा। इस व्यवस्था की प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन को बनाया गया है। ये चलित प्रशासनिक इकाई के कर्मचारी उन्हें आवंटित वार्डो में मुख्य मार्ग के भीतर छोटे गली मोहल्लो में सतत भ्रमण करेंगे तथा गली मोहल्लों में फल व सब्जी के ठेलों के आसपास भीड इकट्ठी न हो , सभी क्रेता व विक्रेता मास्क लगाएं यह सुनिश्चित करेंगे। 
जारी आदेश अनुसार प्रातः 5 से 11 बजे तक के लिए वार्ड क्रमांक 1 से 10 के लिए मोहन दांगी ऑडिटर सहकारिता को दल प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ श्री सिजर दादू एएसआई व श्री कुणाल आरक्षक को तैनात किया गया है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 11 से 20 के लिए श्रीमती अंशुबाला मसीह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास को दल प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ श्री परसुराम खोडे एएसआई व श्री गजेन्द्र आरक्षक को तैनात किया गया है। वार्ड क्रमांक 21 से 30 के लिए श्री सचिन वर्मा खनिज अधिकारी को दल प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ श्री बाघ सिंह एएसआई व श्री चंदन आरक्षक को तैनात किया गया है। वार्ड क्रमांक 31 से 40 के लिए श्री ए.के. इक्का महिला सशक्तिकरण अधिकारी को दल प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ श्री शिवराम पाटीदार एएसआई व श्री सागा आरक्षक को तैनात किया गया है। वार्ड क्रमांक 41 से 50 के लिए श्री ए.एस. अलावा श्रमपदाधिकारी को दल प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ श्री सूरज पाटिल एएसआई व श्री मोहित आरक्षक को तैनात किया गया है।
इसी तरह शाम 5 से रात्रि 11 बजे तक के लिए वार्ड क्रमांक 1 से 10 के लिए श्री आनंद सिंह सोलंकी परियोजना संचालक आत्मा को दल प्रभारी बनाया गया है। जबकि वार्ड क्रमांक 11 से 20 के लिए श्रीमती क्षिप्रा सेन जिला पंजीयक को दल प्रभारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 21 से 30 के लिए श्री के.जी. द्विवेदी उपसंचालक पशु चिकित्सा को दल प्रभारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 31 से 40 के लिए सुश्री रूचि शर्मा, खेल अधिकारी को दल प्रभारी बनाया गया है। वार्ड क्रमांक 41 से 50 के लिए श्री व्ही.एस. सोलंकी उपयंत्री जल संसाधन को दल प्रभारी बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment